जरुरी नही है
जरुरी नही है ।
तेरे सही होने के लिए
मेरा गलत होना
जरुरी नहीं है
आसमान को नीला होने के लिए
धरती का लाल होना
जरुरी नहीं है
एक साथ मिल-जुल कर जीने के लिए
धर्म – जाति – रंग का
एक होना
जरुरी नहीं है
अपनी पहचान
जानने और बनाने के लिए
एक – दूसरे से
लडना झगडना
जरुरी नहीं है
हम दोनों एक साथ
सही और गलत
हो सकते है
उसके लिए
धरती का थम जाना
जरुरी नहीं है
न गलत अपने में गलत
न सही अपने में सही
जरुरी नहीं है
गलत सही न हो
और सही गलत न हो
तेरे-मेरे एक साथ सुख-चैन से जीने के लिए
जो कुछ भी लगे
वह निखालिश
सही और
सही के सिवाय
कुछ और
नहीं है
– नरेश दधिच